पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस ने नशे में वाहन चलाने और तेज रफ्तार के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में कोटद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ऐसे चालकों के वाहन सीज कर दिए जिन्हें शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया। साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिए गए।

कोटद्वार क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने मुख्य मार्गों और शहर के अंदरूनी इलाकों में विशेष नाके लगाए हैं। अल्कोमीटर से जांच के दौरान जिन चालकों के शरीर में निर्धारित मात्रा से अधिक शराब पाई गई, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 135 चालकों के चालान काटे गए। इनमें बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, खतरनाक तरीके से ओवरटेक करने, बिना सीट बेल्ट और अन्य गंभीर उल्लंघनों के मामले शामिल हैं।
कोटद्वार के वरिष्ठ उप पुलिस अधीक्षक नताशा सिंह ने कहा,
“सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह दूसरों की जान जोखिम में डालता है। हमने ऐसे चालकों के वाहन सीज करने और लाइसेंस जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है ताकि लोगों में डर पैदा हो और वे नियमों का पालन करें।”
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या 112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पौड़ी जिला पुलिस का यह अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा। आने वाले दिनों में और अधिक नाके लगाकर तथा ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और दुर्घटनाओं में कमी आए।
क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना की है और कहा है कि सख्ती से ही लोग नियमों का पालन करना सीखेंगे।











