Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812856
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

पीएनबी ने नवीकृत हॉकी अकादमी का उद्घाटन किया, युवा प्रतिभाओं को मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

BPC News National Desk
3 Min Read

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने देश में हॉकी के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित हॉकी अकादमी के नवीकृत स्वरूप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने वरिष्ठ अधिकारियों, कोचों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में अकादमी का विधिवत शुभारंभ किया।


14–17 वर्ष के 25 खिलाड़ियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

नवीकृत पीएनबी हॉकी अकादमी को एक आधुनिक और प्रीमियम सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। यहां 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 25 चुनिंदा युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

बैंक इन खिलाड़ियों को:

  • आवास सुविधा

  • शिक्षा व्यवस्था

  • पेशेवर कोचिंग

  • पोषण एवं डाइट सपोर्ट

  • चिकित्सा सहायता

जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराता है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और वे हॉकी में सफल करियर बना सकें।


पीएनबी से जुड़े खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान

पीएनबी की खेल प्रतिबद्धता के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। बैंक से जुड़े दो प्रमुख खिलाड़ी —

  • ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता अभिषेक

  • सुखजीत सिंह

ने हाल ही में एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड के रूप में शानदार प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया।

इसके अलावा अकादमी से निकले:

  • लवप्रीत सिंह

  • संजय

  • इंदरपाल सिंह

वर्तमान में पीएनबी की सीनियर हॉकी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।


“युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाएंगे” – अशोक चंद्र

पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने कहा,

“हॉकी भारत का गौरवशाली खेल है और पीएनबी लंबे समय से इसके विकास में योगदान दे रहा है। नवीकृत अकादमी के माध्यम से हम युवा खिलाड़ियों को ऐसा मंच देना चाहते हैं, जहां से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकें।”

उन्होंने कहा कि बैंक का लक्ष्य केवल खेल सिखाना नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी विकसित करना है।


ग्रासरूट स्तर पर खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

यह पहल:

  • ग्रासरूट स्तर पर खेल प्रतिभा को निखारेगी

  • युवाओं को पेशेवर खेल करियर का अवसर देगी

  • खेल और शिक्षा के संयोजन से भविष्य निर्माण में मदद करेगी

पीएनबी की यह पहल कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की एक मजबूत मिसाल मानी जा रही है।


खिलाड़ियों और कोचों ने जताया आभार

उद्घाटन समारोह में मौजूद खिलाड़ियों और कोचों ने पीएनबी की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की सुविधाएं उन्हें बेहतर प्रदर्शन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करेंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *