बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में NH-34 किनारे स्थित गैलेक्सी ओयो होटल पर गुरुवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल से अलग-अलग संप्रदाय के दो युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इसके बाद पूरे होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
गौ रक्षा दल ने दी थी गुप्त सूचना
गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी थी कि उक्त होटल में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं और गैर-संप्रदाय के युवक-युवती बिना किसी वैध पहचान-पत्र के कमरे ले रहे हैं। सूचना मिलते ही खुर्जा नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और होटल पर छापा मारा।
होटल में नहीं थे कोई वैध दस्तावेज
पुलिस जांच में पाया गया कि: होटल के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था। न तो कोई रजिस्टर रखा जा रहा था, न ही आने-जाने वालों की आईडी ली जा रही थी। कई कमरों में अवैध शराब की बोतलें और नशीले पदार्थ बरामद हुए। होटल संचालक फरार हो गया।
युवक-युवती को थाने लाया गया, होटल सील
पकड़े गए युवक और युवती को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। दोनों ने अपना नाम-पता बताया, लेकिन उनके पास कोई वैध आईडी नहीं थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। गैलेक्सी ओयो होटल को पूरी तरह सील करने के साथ ही बिजली-पानी का कनेक्शन भी काट दिया गया।
कोतवाल बोले – अवैध गतिविधियों पर लगेगी लगाम
खुर्जा नगर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया, “गैलेक्सी ओयो होटल पूरी तरह नियम-विरुद्ध चल रहा था। ऐसे होटलों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। समाज में गलत संदेश जाने वाली हर गतिविधि पर सख्ती बरती जाएगी।”
गौ रक्षा दल ने की सराहना
गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे होटल समाज में अनैतिकता फैला रहे थे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिले के सभी संदिग्ध होटलों-गेस्ट हाउसों पर इसी तरह छापेमारी की जाए।









