दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। शनिवार शाम दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 तक पहुंच गया, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पूरे NCR में GRAP-4 लागू कर दिया। रविवार सुबह कई इलाकों में AQI 490 के पार दर्ज किया गया, जिससे क्षेत्र ‘सीवियर प्लस’ श्रेणी में पहुंच गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, हवा की बेहद धीमी रफ्तार, वातावरण में स्थिरता और प्रतिकूल मौसम की वजह से प्रदूषक तत्व फैल नहीं पा रहे हैं। पराली जलाना, वाहन उत्सर्जन, निर्माण कार्यों की धूल और औद्योगिक गतिविधियां प्रदूषण बढ़ने की प्रमुख वजह बनी हैं। गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी AQI ‘सीवियर’ स्तर पर पहुंच गया है।

GRAP-4 के तहत लागू सख्त प्रतिबंध
-
पूरे NCR में सभी निर्माण और विध्वंस कार्य पूरी तरह बंद
-
BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध
-
गैर-जरूरी डीजल ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक
-
कक्षा 5 तक हाइब्रिड क्लास अनिवार्य
-
ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम की सलाह
-
डीजल जनरेटर केवल आपात सेवाओं के लिए
-
कचरा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
‘सीवियर प्लस’ AQI स्वस्थ लोगों के लिए भी खतरनाक है। डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को घर में रहने, N95 मास्क पहनने और बाहर व्यायाम न करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की गति बढ़ने पर कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।










