प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें कुत्ते को बचाने की कोशिश में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मम्फोर्डगंज इलाके के त्रिपाठी चौराहे के पास हुई, जहां आस्था कुमारी (24 वर्ष) स्कूटी से अपने ऑफिस जा रही थीं।
कुत्ते से बचने की कोशिश बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सड़क पर अचानक एक आवारा कुत्ता सामने आ गया। उसे बचाने या टालने की कोशिश में आस्था की स्कूटी अनियंत्रित होकर बाईं ओर गिर गई, जबकि आस्था खुद दाईं ओर सड़क पर जा गिरीं।
उसी समय पीछे से आ रहा सेना का ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। ट्रक का पिछला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
15 मिनट तक तड़पती रहीं आस्था
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद आस्था करीब 15 मिनट तक तड़पती रहीं, लेकिन तब तक उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। गुस्साए लोगों ने सेना के ट्रक को घेर लिया।
कौन थीं आस्था कुमारी?
आस्था कुमारी कोलोनगंज (कोलेनगंज) क्षेत्र की रहने वाली थीं। हाल ही में उनकी एजी ऑफिस (Accountant General Office) में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति हुई थी। कुछ रिपोर्टों में उनका नाम NHAI में नई नौकरी के तौर पर भी सामने आया है, लेकिन मुख्य रूप से वे एजी ऑफिस में कार्यरत थीं। परिवार में उनकी नौकरी को लेकर खुशी का माहौल था, जो इस हादसे से मातम में बदल गया।
हेलमेट नहीं पहनने से बढ़ी गंभीरता
दुखद बात यह है कि हादसे के वक्त आस्था ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस और ट्रैफिक विशेषज्ञों का कहना है कि यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता, तो संभव है कि सिर पर लगी गंभीर चोट से उनकी जान बच सकती थी।
पुलिस जांच में जुटी, सेना के अधिकारी भी पहुंचे
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सेना के अधिकारी भी थाने पहुंचे और ट्रक से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठा सवाल
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा, आवारा कुत्तों की समस्या और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग जैसे मुद्दों को सामने लाता है। शहर में बढ़ते आवारा पशु, तेज रफ्तार वाहन और लोगों की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि:
-
आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जाएं,
-
हेलमेट अभियान सख्ती से चलाया जाए,
-
और व्यस्त सड़कों पर निगरानी बढ़ाई जाए।
आस्था जैसी युवा और होनहार लड़की की इस तरह अचानक मौत से पूरा इलाका सदमे में है। परिवार और शुभचिंतक गहरे शोक में डूबे हैं।








