Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812895
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

गाजियाबाद के दिल RDC में फल-फूल रहा देह व्यापार: मसाज पार्लर की आड़ में खुलेआम अनैतिक धंधा

BPC News National Desk
5 Min Read

गाजियाबाद के दिल आरडीसी में फल-फूल रहा देह व्यापार: मसाज पार्लर की आड़ में खुलेआम अनैतिक धंधा

गाजियाबाद। शहर का सबसे पॉश और व्यस्त इलाका राज नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) इन दिनों एक काले सच का गवाह बन रहा है। दिनदहाड़े चमचमाती दुकानों और ब्रांडेड शोरूम के बीच दर्जनों “मसाज पार्लर” चल रहे हैं, जिनकी असलियत कुछ और ही है। सूत्रों के मुताबिक इन पार्लरों की आड़ में खुलेआम देह व्यापार चल रहा है और यह धंधा इतनी बेशर्मी से फल-फूल रहा है कि स्थानीय पुलिस चौकी से महज 150-200 मीटर की दूरी पर यह सब हो रहा है।

जानकारी के अनुसार आरडीसी के मुख्य मार्केट के आस-पास की गलियों और ऊपरी मंजिलों पर बने लगभग 10-12 से ज्यादा मसाज पार्लर संचालित हो रहे हैं। “फुल बॉडी मसाज”, “थाई मसाज” आदि, लेकिन अंदर का खेल कुछ और ही है।

खुफिया कैमरे में कैद हुई तस्वीर
खुफिया कैमरे में कैद हुई तस्वीर

कैसे चल रहा है पूरा खेल?

ग्राहक जैसे ही पार्लर में प्रवेश करता है, उसे पहले “मसाज फीस” के नाम पर 500 से 1500 रुपए तक वसूले जाते हैं।

इसके बाद उसे अलग-अलग कमरों में ले जाया जाता है जहां गाजियाबाद, नोएडा, लोनी, दिल्ली और आस-पास के इलाकों से बुलाई गई लड़कियां मौजूद रहती हैं।

ग्राहक अपनी “पसंद” की लड़की चुनता है और 1 घंटे के सेशन के लिए लड़की अलग से 1000 से 5000 रुपए तक लेती है।

कई पार्लरों में “एक्स्ट्रा सर्विस” के अलग-अलग रेट कार्ड भी चल रहे हैं।

पूरा लेन-देन नकद होता है और ज्यादातर पार्लरों में सीसीटीवी कैमरे या तो बंद रहते हैं या सिर्फ बाहर की तरफ लगे होते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर 1 बजे के बाद इन पार्लरों के बाहर लग्जरी गाड़ियों की लाइन लग जाती है। कई बार तो पार्किंग को लेकर झगड़े भी हो जाते हैं। आस-पास की दुकानों वाले बताते हैं कि 4 से 5 बजे तक इन पार्लरों की लाइटें जलती रहती हैं और संदिग्ध गतिविधियां साफ दिखाई देती हैं।

खुफिया कैमरे में कैद हुई तस्वीर
खुफिया कैमरे में कैद हुई तस्वीर

पुलिस की खामोशी क्यों?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि राज नगर की पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर यह सब हो रहा है, फिर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कुछ पार्लर मालिकों का पुलिस वालों से सांठ-गांठ है और हर महीने “हफ्ता” जाता है। यही वजह है कि छापेमारी की खबरें आती तो हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। कई बार तो पार्लर मालिकों को पहले ही खबर मिल जाती है और छापा पड़ने से पहले ही लड़कियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाता है।

समाज पर असर

आरडीसी परिवारों का इलाका है। यहां स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे, महिलाएं रोज आना-जाना करती हैं। ऐसे में खुले आम देह व्यापार का चलना न सिर्फ कानून की अवमानना है बल्कि सामाजिक ताने-बाने के लिए भी खतरा है।

अब जरूरत है सख्त कार्रवाई की

स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन अब खुलकर इस मुद्दे पर बोलने लगे हैं। लोगों की मांग है कि:

पूरे आरडीसी क्षेत्र में सभी मसाज पार्लरों की तुरंत जांच हो

लाइसेंस चेक किए जाएं और बिना वैध लाइसेंस वाले पार्लर सील किए जाएं

देह व्यापार में शामिल लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो

पुलिस की मिलीभगत की भी उच्च स्तरीय जांच हो

अगर गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन ने अभी भी आंखें मूंदी रखीं तो आने वाले दिनों में यह काला धंधा और भी बेखौफ होकर फलेगा-फूलेगा।

क्या गाजियाबाद की जनता को अपने ही शहर के सबसे पॉश इलाके में इस गंदगी को बर्दाश्त करना पड़ेगा?

अब वक्त है कि आवाज उठे और सख्त कार्रवाई हो।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *