झांसी में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। रिश्तेदारी की आड़ में रची गई खौफनाक साजिश हाथ-पैर बांधकर एक शख्स की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
हत्या भी इतनी बेरहमी से कि देखने वालों की रूह कांप उठी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके की है, जहां पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है।
घर में मिली बंधी हुई लाश, रिश्तेदार जीतू पर हत्या का आरोप
झांसी के पंचवटी इलाके में बीती रात तब सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति की लाश उसके ही घर में हाथ-पैर बंधे हालात में मिली। मृतक की पहिचान रमेश प्रजापति उर्फ कल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या में शामिल आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का रिश्तेदार जीतू और उसके दो साथी हैं।
बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या — किशोर भी गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक पहले रमेश को बेरहमी से पीटा गया, फिर बिजली के तार से उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। हमले में एक किशोर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
शादी के घर में मातम: पंचवटी में क्रूर हत्या से हड़कंप
घर में कोहराम, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, और दूसरी ओर बड़ा भाई जिसके घर मे शादी की खुशी अब मातम में बदल चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है, पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।










