Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित 1 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

BPC News National Desk
3 Min Read

सुमन मिश्रा गाज़ियाबाद

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित 1 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में अनुपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजरों को भिजवाया कारण बताओं नोटिस

प्रोजेक्ट मैनेजर शपथ पत्र पर​ लिखित में दें, लम्बित कार्य को पूर्ण करने का समय: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

प्रतिनिधि को बैठक में भेजने से पूर्व लें अनुमति, होनी चाहिए पूरी जानकारी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

https://www.youtube.com/channel/UCKMfU9TRd-JldXqOKwlRMYg

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित 1 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान

  • उ0 प्र0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0,
  • उ0 प्र0 राजकीय निमार्ण निगम लि0,
  • उ0प्र0आवास विकास परिषद निमार्ण ईकाई,
  • ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, एचएससीसी,
  • उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0,
  • उ0प्र0जल निगम, सी0एण्डडी0एस0,
  • उ0प्र0राज्य सेतु निगम लि0,
  • सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग,
  • यू0पी0स्टेट कन्ट्र0 एण्ड इन्फ्रा0 डवलपमेंट कारपोरेशन लि0,
  • निर्माण खण्ड भवन लो0नि0वि0

मेरठ सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक के दौरान निर्माण कार्यों में कम प्रगति एवं समयानुरूप कार्य सम्पन्न ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी प्रोजेक्ट मैनेजर से कार्य पूर्ण होने का समय शपथ पत्र पर देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि यदि शपथ पत्र के अनुसार भी कार्य समय पर पूर्ण नहीं होता है तो उस प्रोजेक्ट मेैनेजर के खिलाफ प्रशासनिक या दण्डात्मक कार्यवाही या दोनों करने हेतु विचार किया जा सकता है।

उन्होने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों/प्रोजेक्ट मैनेजर को कारण बताओं नोटिस देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा बैठक में पोजेक्ट से सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेेजर ही उपस्थित हो या किसी कारण वश वह नहीं आ सकता तो उसके लिए जिलाधिकारी महोदय से अनुमति प्राप्त करें और जिसे अधिकृत करें उसे सम्बंधित प्रोजेक्टों के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट मैनेजर का कार्य लम्बित है या समयानुसार पूर्ण नहीं है, वह कार्य को समय से पूर्ण करने का प्लान चार्ट प्रस्तुत शीघ्र प्रस्तुत करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम एल/ए श्री विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, डीएसटीओ श्री राजीव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *