गुप्तकाशी पुलिस ने 28 हाफ सोलमेट व्हिस्की के साथ तस्कर को दबोचा.
केदारघाटी की पवित्र भूमि में अवैध शराब तस्करी करने वालों को पुलिस ने कड़ा संदेश दे दिया है। थाना गुप्तकाशी पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को 28 हाफ (375 ml प्रत्येक) सोलमेट व्हिस्की के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान लखपत सिंह राणा पुत्र बचन सिंह राणा, निवासी रुद्रपुर, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुप्तकाशी पुलिस ने नाकाबंदी की और तस्कर को उसके वाहन सहित धर दबोचा।
तलाशी में वाहन से 28 हाफ सोलमेट व्हिस्की की बोतलें बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ थाना गुप्तकाशी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी की गई।
शराब तस्करी की इस धरपकड़ में पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। टीम में शामिल रहे:
- अपर उपनिरीक्षक ऊषा ध्यानी
- अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार
- मुख्य आरक्षी भक्त दर्शन
- आरक्षी संतोष
- आरक्षी हर्ष जोशी
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और कहा है कि देवभूमि को नशे से मुक्त रखने के लिए ऐसे अभियान निरंतर चलने चाहिए।










