रानीखेत आर्मी क्षेत्र में हुई पौने चार लाख की चोरी का 24 घंटे में किया खुलासा, KRC ब्रिगेडियर ने किया सम्मानित
कुमाऊँ रेजिमेन्टल सेंटर (KRC) रानीखेत के हेडक्वार्टर में आज एक गौरवपूर्ण समारोह आयोजित हुआ। रानीखेत आर्मी एरिया में बीते दिनों हुई लगभग 3.75 लाख रुपये की चोरी की वारदात का महज 48 घंटे के अंदर त्वरित और सफल खुलासा करने वाली अल्मोड़ा जिले की कोतवाली रानीखेत एवं स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम को सम्मानित किया गया।

समारोह में कुमाऊँ रेजिमेन्ट के ब्रिगेडियर श्री संजय यादव ने पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री मनोज राणा, SOG प्रभारी उप निरीक्षक श्री हरीश भट्ट तथा उनकी पूरी टीम को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और प्रशंसा प्रमाण-पत्र भेंट कर पीठ थपथपाई। ब्रिगेडियर यादव ने कहा, “सेना और पुलिस का आपसी तालमेल कुमाऊँ की गौरवशाली परंपरा रही है। इस चोरी की घटना के इतनी जल्दी और कुशलता से खुलासे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब दोनों बल मिलकर काम करते हैं तो कोई भी अपराधी बच नहीं सकता।”

ज्ञात रहे कि बीती 15 नवंबर की रात रानीखेत छावनी क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान से नकदी व कीमती सामान सहित करीब साढ़े तीन लाख से अधिक की चोरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही SSP अल्मोड़ा श्री प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर कोतवाली रानीखेत और SOG की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने 48 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र से दबोच लिया और चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया।
इस अवसर पर उपस्थित कर्नल स्टाफ KRC श्री संदीप चंदेल, CO रानीखेत कैंट बोर्ड श्री योगेश उप्रेती सहित कई वरिष्ठ सैन्य व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस टीम की इस उपलब्धि से जहां स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है, वहीं कुमाऊँ रेजिमेन्ट और उत्तराखंड पुलिस के बीच सहयोग का एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है।










