Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812894
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

SP अक्षय कोंडे ने ली मासिक अपराध गोष्ठी

BPC News National Desk
3 Min Read

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जनपद के सभी थाना प्रभारियों, विवेचकों और संबंधित अधिकारियों के साथ लंबित विवेचनाओं की थाना-वार व विवेचक-वार गहन समीक्षा की गई और गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए गए।

बैठक में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ऋचा कोटियाल ने नए आपराधिक कानूनों – BNS, BNSS और BSA के अनुरूप विवेचना की प्रक्रिया में सुधार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।

पुलिस को मिले 15 अहम निर्देश

SP अक्षय कोंडे ने अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए निम्नलिखित 15 बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए:

  1. लंबित विवेचनाओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

  2. निरोधात्मक कार्रवाइयों में तेजी

  3. आबकारी व NDPS एक्ट के तहत प्रभावी अभियान, विशेषकर शराब तस्करी पर कड़ी नजर

  4. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त चालान

  5. रात्रि गश्त, चौकिंग व बाहरी व्यक्तियों का सघन सत्यापन

  6. मुख्यालय स्तर के अभियानों की प्रभावी मॉनिटरिंग

  7. महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण

  8. साइबर हेल्पलाइन 1930 का व्यापक प्रचार

  9. CCTNS के सभी मॉड्यूल समय से अपडेट

  10. ट्रैफिक व अन्य ऑनलाइन पोर्टलों का सक्रिय उपयोग

  11. सड़क दुर्घटनाओं व नशा तस्करी रोकने हेतु विशेष चेकिंग

  12. CM हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान

  13. साइबर अपराध व नशे पर जागरूकता अभियान

  14. न्यायालयी समन-वारंट की समय से तामीला

  15. गुमशुदा व्यक्तियों व बच्चों की शीघ्र बरामदगी के प्रयास

लापरवाही पर सख्त चेतावनी

SP कोंडे ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के समापन के बाद भी जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर, वाचक SP सुरेश चन्द्र बलूनी, प्रभारी साइबर सेल गुमान सिंह, सभी थाना व चौकी प्रभारी तथा जनपद के अधिकांश विवेचक उपस्थित रहे।

रुद्रप्रयाग पुलिस की इस समीक्षा बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराध नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और जनता की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर और अलर्ट मोड में है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *