श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जयकंडी, कर्णप्रयाग में आज विद्यालय की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा के उपलक्ष्य में ‘रजत जयंती वार्षिकोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य और देशभक्ति नाट्य प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया और उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एसपी चमोली का प्रेरणादायक संबोधन
मुख्य अतिथि एसपी चमोली ने कहा—
“विद्यालय ने पिछले 25 वर्षों में इस क्षेत्र को शिक्षित और संस्कारवान पीढ़ियां दी हैं। यह समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की कड़ी चेतावनी देते हुए बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और युवा पीढ़ी को ‘जागरूक प्रहरी’ बनने का संकल्प लेने की अपील की।
सम्मान और आभार समारोह
विद्यालय प्रशासन द्वारा एसपी चमोली को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को ऐतिहासिक बताया।

कार्यक्रम में शामिल रहे ये विशिष्ट अतिथि
-
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश
-
उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण
-
एआरटीओ अभिषेक भटगाईं
-
प्रधानाचार्य बुद्धि बल्लभ डोभाल
-
निरीक्षक राकेश भट्ट
-
चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह
सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।











