सुमन मिश्रा गाजियाबाद
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में “स्वच्छता ही सेवा-2024” कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया।
इसी के अंतर्गत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में “रक्त दान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” का आयोजन किया गया। इस शिविर कार्यक्रम का आयोजन “गणेश हॉस्पिटल, नेहरू नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश” एवं “भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड बैंक, वसुंधरा, सेक्टर-5, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश” के सहयोग से किया गया।


शिविर का उद्घाटन बिरज कुमार सिंह एवं श्री अनुज स्वरूप ने किया इस अवसर पर बिरज सिंह ने बताया कि गणेश हॉस्पिटल पिछले 28 सालो से अपनी सेवा दे रहा है और सामाजिक कमो में हमेशा से आगे रहा है. हमलोग अक्सर इस तरह का कैंप लगाते रहते हैं।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री अनुज स्वरूप, भारतीय विदेश सेवा द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम की सार्थकता का एक प्रमुख पहलू यह भी है कि इस शिविर के माध्यम से रक्तदान एवं स्वास्थ्य के प्रति सजगता के महत्व के सम्बंध में जन-जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के कार्मिकों के साथ ही भारत सरकार के अन्य कार्यालयों के कार्मिकों ने एवं अन्य नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे इस शिविर का सफल एवं सार्थक आयोजन सुनिश्चित हो सका।










