ध्रुव गुप्ता संवाददाता
गाजियाबाद जिले के संजय नगर सेक्टर-23 इलाके में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस इन्हें पकड़ने या रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। निवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
Ghaziabad बाइक हुई चोरी
इस क्षेत्र में हाल ही में एक सोसाइटी के अंदर खड़ी नई अपाचे बाइक की चोरी हो गई, जो सीसीटीवी में कैद हुई। शातिर चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहा था, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की। इसी तरह, वसंत कुंज कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की घटना में भी एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई और चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।
Ghaziabad पुलिस नदारद
निवासी अर्जुन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि चेन चोरी जैसी घटनाओं के बाद भी प्रशासन सो रहा है।
गाजियाबाद में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, खासकर वाहन चोरी और झपटमारी के मामले। जिले में पिछले साल दोपहिया वाहनों की चोरी 83% तक पहुंच गई, और दोपहर के समय ये वारदातें चरम पर होती हैं।हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने गिरोहों का पर्दाफाश किया, जैसे वाहन चोरों को मुठभेड़ में पकड़ना, लेकिन संजय नगर जैसे इलाकों में खुलासा शून्य है।पुलिस पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप भी लगे हैं, जहां कुछ अधिकारी सस्पेंड हुए हैं।
Ghaziabad निगम की लापरवाही
निवासियों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट की कमी और नशेड़ियों का जमावड़ा चोरी को बढ़ावा दे रहा है।
क्षेत्र में सेक्टर-23 पुलिस चौकी मौजूद है, लेकिन गश्त और कार्रवाई की कमी से लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं।
प्रशासन से मांग उठ रही है कि सीसीटीवी बढ़ाए जाएं, गश्त सख्त की जाए और चोरों को कड़ी सजा दी जाए, वरना इलाके में दहशत फैलती रहेगी।










