सोमवार दोपहर करीब 4 बजे गाजियाबाद के व्यस्त मेरठ तिराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कैब ड्राइवर पर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कैब ड्राइवर को तुरंत एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल कैब ड्राइवर की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र रामप्रकाश राठौर, निवासी सीलमपुर (गौतमपुरी थाना क्षेत्र, दिल्ली) के रूप में हुई है। हमलावर का नाम राजन शर्मा बताया जा रहा है। दोनों के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते राजन शर्मा ने अचानक चाकू निकालकर सुरेंद्र सिंह पर कई वार कर दिए।

सूचना मिलते ही थाना नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। परिवार वालों से तहरीर मिलने के बाद नंदग्राम पुलिस ने राजन शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त (नंदग्राम) श्रीमती उपासना पाण्डेय ने वीडियो बाइट में कहा,
“मौके पर पहुंचकर घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। परिवार से तहरीर ले ली गई है और संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत हो रही है और सीसीटीवी फुटेज व गवाहों के बयानों के आधार पर जल्द ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।
फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति न बने। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।










