BPC न्यूज़ संवाददाता
“सुमन मिश्रा”
पीपल के पेड़ को बचाने के लिए अनशन पर बैठे व्यक्ति ने फिर की पेड़ की पूजा, पेड़ की दयनीय स्थिति पर जताई चिंता।
पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश करते हुए प्रकृतिरूपा भाई उर्फ दुर्गा प्रसाद पांडे ने पीपल के पेड़ को बचाने के लिए अनशन किया था. आज, एक बार फिर उसी पेड़ के पास पहुचे और उसकी वर्तमान स्थिति देखकर गहरी चिंता व्यक्त की. पेड़ की हालत काफी दयनीय है, और यह सूखने के कगार पर है.
प्रकृति रूपा भाई ने पेड़ के पास जाकर उसकी पूजा की और उसमें जल अर्पित किया. यह दृश्य भावनात्मक रूप से गहरा था, क्योंकि इस पेड़ को बचाने के लिए उन्होंने पहले भी काफी संघर्ष किया था.उनकी इस भावनात्मक प्रतिक्रिया ने फिर से समाज में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “यह पेड़ हमारे समाज और पर्यावरण का प्रतीक है.मैंने 2017 में इस पेड़ को बचाने के लिए अनशन किया था, लेकिन आज इसकी यह हालत देखकर दिल टूट जाता है.हमें इस पेड़ को और हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे.










