मसूरी (गाजियाबाद)। कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में चोरों ने एक राशन दुकान को निशाना बनाते हुए देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्राम मसूरी स्थित दुकान का शटर तोड़कर चोर करीब 4 लाख 20 हजार रुपये नकद और कुछ सामान लेकर फरार हो गए।
घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह एक परिचित ने दुकान का टूटा शटर देखकर दुकान मालिक के बड़े भाई को फोन पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही दुकान संचालक शुऐब और उसका भाई मौके पर पहुंचे, जहां शटर टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ला पूरी तरह खाली था और 4.20 लाख रुपये गायब थे।

शुऐब के अनुसार,
“मैं रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके घर गया था। तीन दिन की दुकानदारी के 4 लाख 20 हजार रुपये गिनकर गल्ले में रखे थे क्योंकि अगले दिन सामान खरीदना था।”
सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दुकान में लगे CCTV कैमरे चेक करने पर तीन चोर वारदात को अंजाम देते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि—
“CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।”
दुकान संचालक ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दे दी है। क्षेत्र में इस वारदात के बाद दुकानदारों में भय व्याप्त है और लोग रात में दुकानें बंद होने के बाद सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।











