Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812875
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

उत्तराखंड में सड़क अवसंरचना का अभूतपूर्व विकास: मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष प्रस्तुत किया प्रेजेंटेशन

BPC News National Desk
3 Min Read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में चल रहे कार्यों का विस्तृत वीडियो प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

सड़क कनेक्टिविटी को मिली सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क अवसंरचना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

उन्होंने कहा कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में भी आधुनिक और सुरक्षित सड़कें बनाकर प्रदेश की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है।

चारधाम महामार्ग परियोजना पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने ₹12,769 करोड़ की लागत से चल रही चारधाम महामार्ग परियोजना का उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का उन्नयन किया जा रहा है, ताकि चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुलभ बनाया जा सके।

नितिन गडकरी की प्रतिबद्धता की सराहना

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रतिबद्धता और मार्गदर्शन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि गडकरी के नेतृत्व में प्रदेश के कठिन भूभाग में भी कई बड़ी परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की गई हैं।

3,723 किमी का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क तैयार

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में 3,723 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विकसित हो चुका है।

NHAI द्वारा डिजाइन किए गए 597 किलोमीटर मार्गों में से 336 किलोमीटर से अधिक का कार्य पूर्ण हो चुका है।

प्रमुख शहर चौड़ी और सुरक्षित सड़कों से जुड़े

उन्होंने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी और काठगोदाम जैसे प्रमुख केंद्र अब चौड़ी और सुरक्षित सड़कों से जुड़ चुके हैं।

इससे आम लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिल रही है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से बढ़ेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, देहरादून बाईपास और हरिद्वार बाईपास जैसी परियोजनाओं का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से यातायात तेज, सुरक्षित और सुगम होगा।

पर्यटन, व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सड़क नेटवर्क मजबूत होने से प्रदेश में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड के विकास को मिलेगी नई गति

यह बैठक उत्तराखंड में सड़क विकास की गति को और तेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सरकार का लक्ष्य है कि हर क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिले और विकास की धारा गांव-गांव तक पहुंचे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *