थाना इंदिरापुरम पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार देर रात एक खतरनाक स्नैचर को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, छिनैती से प्राप्त 5,000 रुपये नकद तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है
पुलिस की रोकटोक पर भागने लगा, घिरने पर निकाला तमंचा—आत्मरक्षा में चलाई गई गोली
थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम शिप्रा मॉल जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। आरोपी ने रुकने की बजाय बाइक तेजी से मोड़ी और सर्विस लेन की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो घबराहट में उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई।
खुद को घिरा हुआ देख आरोपी निखिल कुमार ने हार मानने की बजाय कमर से अवैध तमंचा निकाला और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में एक-एक राउंड नियंत्रित फायर किया, जिसमें गोली आरोपी के पैर में लगी। वह तुरंत गिर पड़ा। मौके से उसे दबोच लिया गया।
जीसी ग्रांड सोसाइटी के पास महिला से 30,000 रुपये छीने थे—25,000 मौज-मस्ती में उड़ा दिए
पूछताछ में आरोपी निखिल कुमार ने कबूल किया कि करीब दो हफ्ते पहले उसने इंदिरापुरम की जीसी ग्रांड सोसाइटी के पास एक महिला से पर्स छीना था, जिसमें 30,000 रुपये नकद थे। इनमें से 25,000 रुपये उसने मौज-मस्ती में उड़ा दिए और बचे 5,000 रुपये उसके पास थे, जो पुलिस ने बरामद कर लिए।
चेकिंग अभियान के दौरान खुला बड़ा राज, आरोपी कई थानों में वांछित
उसने यह भी स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पहले विजयनगर क्षेत्र से चोरी की थी। वह गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में राहगीरों से पर्स, मोबाइल व गोल्ड चेन छीनकर दिल्ली के कबाड़ियों को सस्ते दामों में बेच देता था और पैसे शराब व मौज-मस्ती में खर्च कर देता था।










