राम नगरी अयोध्या के मुख्य बाजार क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या और पैदल यात्रियों की दुश्वारियों को देखते हुए नगर निगम अयोध्या की परिवर्तन दल टीम और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई चौक से लेकर सुभाष नगर तक पूरे व्यस्त बाजार क्षेत्र में की गई।
सड़क किनारे अवैध ठेलों पर सख्ती
परिवर्तन दल प्रभारी कैप्टन वी.के. सिंह और कोतवाली प्रभारी अश्विनी पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए जा रहे ठेले, खोमचे और रेहड़ी-पटरी वालों को सख्त चेतावनी दी गई। प्रशासन ने साफ कहा कि आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कैप्टन वी.के. सिंह ने बताया,
“कल से सख्ती शुरू होगी। ठेले जब्त किए जाएंगे, चालान काटे जाएंगे और सामान मौके से हटाया जाएगा। यह अयोध्या अतिक्रमण अभियान तब तक चलेगा जब तक अयोध्या की सड़कें पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जातीं।”

मोबाइल लाइसेंस की सच्चाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिन दुकानदारों के पास नगर निगम लाइसेंस हैं, वे केवल मोबाइल वेंडिंग लाइसेंस हैं। इसका अर्थ यह है कि वे स्थायी रूप से सड़क या फुटपाथ पर दुकान नहीं लगा सकते।
पुलिस और निगम का संयुक्त मोर्चा
कोतवाली प्रभारी अश्विनी पांडेय ने कहा कि पुलिस प्रशासन नगर निगम के साथ मिलकर अयोध्या को जाम और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई करेगा। अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान हटा लिया।
नगरवासियों ने किया स्वागत
इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि इससे बाजार में आवाजाही सुगम होगी और अयोध्या की सुंदरता में भी वृद्धि होगी।










