सीमांत क्षेत्र नीती घाटी में ‘छोटा अमरनाथ’ के नाम से प्रसिद्ध टिम्मरसैंण महादेव मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से गुलजार है। शीतकालीन यात्रा के दौरान प्रतिदिन 500 से 1000 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन और सीमांत पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने नीती घाटी का व्यापक दौरा किया।
श्रद्धालुओं से सीधा संवाद, लिया फीडबैक
दौरे के दौरान एसपी पंवार टिम्मरसैंण महादेव पहुंचे और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से सीधा संवाद किया।
उन्होंने यात्रियों से:
-
मार्ग की स्थिति
-
सुरक्षा व्यवस्था
-
ठहरने की सुविधाओं
को लेकर फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं ने पुलिस की सक्रिय मौजूदगी पर संतोष जताया।
अल्ट्रा मैराथन को लेकर सुरक्षा समीक्षा
आगामी अप्रैल में नीती घाटी में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर की अल्ट्रा मैराथन को देखते हुए एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
मैराथन रूट पर पड़ने वाली सुराईथोटा और मलारी चौकियों का दौरा कर निर्देश दिए कि प्रत्येक चौकी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।
मलारी चौकी के आधुनिकीकरण के निर्देश
मलारी चौकी की खराब स्थिति को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ को वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत तत्काल मरम्मत और आधुनिकीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही भारी बर्फबारी से क्षतिग्रस्त सोलर पैनलों को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए गए, ताकि संचार और प्रकाश व्यवस्था बाधित न हो।
स्थानीय ग्रामीणों से संवाद, समस्याएं सामने आईं
मलारी में स्थानीय नागरिकों से संवाद के दौरान वरिष्ठ नागरिक कपिल रावत और राजेंद्र राणा सहित ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याएं बताईं।
ग्रामीणों ने बताया कि:
-
शीतकाल में मेडिकल सुविधा बंद रहती है
-
जोशीमठ के बाद घाटी में कोई पेट्रोल पंप नहीं है
जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती है।
डीएम से करवाई सीधी बातचीत
होम-स्टे संचालकों और ग्रामीणों की परेशानियों को सुनकर एसपी चमोली ने तत्काल जिलाधिकारी चमोली से फोन पर ग्रामीणों की वार्ता करवाई।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बीआरओ अधिकारियों से हुई अहम बैठक
इसके बाद एसपी ने सुराईथोटा में बीआरओ के कमांडिंग ऑफिसर मेजर विवेक सोनी और द्वितीय प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की।
बैठक में:
-
बॉर्डर तक सड़क निर्माण की प्रगति
-
आवागमन सुगमीकरण
-
सुरक्षा संवेदनशीलता
जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस दौरान:
-
प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ देवेंद्र रावत
-
अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी
मौजूद रहे।

आस्था, पर्यटन और सुरक्षा के बीच संतुलन पर जोर
यह दौरा सीमांत क्षेत्रों में आस्था, पर्यटन और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
वाइब्रेंट विलेज योजना और आगामी आयोजनों से नीती घाटी को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।










