गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर प्रकाश विभाग द्वारा सभी पांचों जोन में यह कार्य कराया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत कुल 20 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन पॉइंट लगाए जाने हैं। इनमें से 13 स्थानों का चयन हो चुका है और इन पर तेजी से काम चल रहा है।
कवि नगर जोन में इन स्थानों पर हो रहा कार्य
कवि नगर जोन के अंतर्गत निम्न स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन का कार्य जारी है:
-
गोविंदपुरम स्वर्ण जयंतीपुरम रोड
-
डायमंड रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे
-
विवेकानंद नगर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे
इन स्थानों पर निर्माण कार्य तेज़ गति से चल रहा है।
सिटी जोन में यहां लगाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन
सिटी जोन अंतर्गत चयनित स्थान:
-
रेट मंडी नंदग्राम रोड
-
राजनगर एक्सटेंशन मेन रोड
-
हिंडन विहार श्मशान पार्किंग साईं उपवन
-
पटेल मार्ग जीटी रोड
-
न्यू बस अड्डा नियर मल्टी लेवल पार्किंग
इन सभी जगहों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का कार्य प्रगति पर है।
विजयनगर जोन में इन जगहों पर हो रहा निर्माण
विजयनगर जोन के अंतर्गत निम्न स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं:
-
विजयनगर घोड़े वाले मंदिर के पास
-
ताज हाईवे गिरवर पटवारी भवन के पास
-
क्रॉसिंग रिपब्लिक सैया अस्पताल के पास
-
अकबरपुर बहरामपुर ट्रांसफर स्टेशन के पीछे
यहां भी तेजी से काम कराया जा रहा है।
मोहन नगर और वसुंधरा जोन में चयन प्रक्रिया जारी
मोहन नगर जोन में राजेंद्र नगर क्षेत्र में स्थान का चयन किया गया है। वहीं, मोहन नगर और वसुंधरा जोन में अन्य स्थानों के चयन की प्रक्रिया अभी जारी है।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इन जोनों में भी काम शुरू कर दिया जाएगा।
सैरिफाई फर्म को मिला ठेका, तेजी से चल रहा कार्य
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सभी निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद सैरिफाई फर्म का चयन किया गया है। इसी फर्म द्वारा नगर निगम सीमा के अंतर्गत 20 स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित किए जा रहे हैं।
फिलहाल 13 स्थानों पर काम तेज़ी से जारी है।
फरवरी के अंतिम सप्ताह में होगी शुरुआत
अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव ने बताया कि फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पॉइंट की शुरुआत करा दी जाएगी।
इसके लिए निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है।
प्रति यूनिट 8.86 रुपये, यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान
उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट 8.86 रुपये का भुगतान करेंगे। इसके अलावा, भुगतान के लिए यूपीआई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे लोगों को आसानी होगी।
20 स्थानों पर 100 चार्जिंग पॉइंट होंगे उपलब्ध
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि वायु गुणवत्ता सुधार और ई-व्हीकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि 20 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर कुल 100 चार्जिंग पॉइंट शहरवासियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि गाजियाबाद नगर निगम ई-व्हीकल को प्रोत्साहित कर रहा है ताकि शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हो सके।
प्रभारी प्रकाश आश कुमार और उनकी टीम द्वारा लगातार निर्देशों के अनुसार कार्यवाही को रफ्तार दी जा रही है।
अब शहरवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ
चार्जिंग स्टेशन शुरू होने के बाद गाजियाबाद के लोगों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में आसानी होगी।
इससे ई-व्हीकल उपयोग बढ़ेगा और प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।










