BPC न्यूज़ ब्यूरो -: डॉक्टर मोहन यादव ने ली मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ।
मधयप्रदेश मामा को साइड कर मोहनयादव को सी०एम० उम्मीदवार बना कर बीजेपी ने सबको चौका दिया, शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मधयप्रदेश की जनता को धनवाद दिया।
“देश के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव जी और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी एवं राजेंद्र शुक्ला जी को हार्दिक बधाई! मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी और विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी। इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को भी मैं ये भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट










