BPC न्यूज़ ब्यूरो –:श्री केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ मंदिर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस तैनात
चमोली/ रुद्रप्रयाग जिले में स्थित विश्व उत्तराखंड के चार धामों में से प्रसिद्ध श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ के कपाट बंद होने के बाद दोनों धामों में सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड सरकार द्वारा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आई०टी०बी०पी०) की तैनाती कर दी गई है। आज दोनों धामों में आइ०टी०बी०पी० जवानों की एक-एक प्लाटून पहुंच गई है,
ख़ुद मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी पुष्टि करी
बता दे 2013 त्रासदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम श्री गंगोत्री, श्री यमनोत्री, श्री केदार नाथ व श्री बद्रीनाथ धाम के पुनिर्माण के कमर कस रखी है, हाल ही में एक भक्त ने श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने के परत चढ़ाई थी,
सुरक्षा के मद्देनजर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान दोनो धामों पर सुरक्षा देते है।










