BPC न्यूज़ ब्यूरो -: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर एक घंटे तक संसद में खड़े रहेंगे NDA के सांसद, विपक्ष पर NDA का करारा हमला।
विपक्ष के सासंद संवधानिक पद पर बैठे है, इनका काम दूसरो को अपमानित करना है, पहले ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करते थे, अब इन्होंने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ को अपमानित किया, हम इसकी निंदा करते हैं, प्रह्लाद जोशी संसदीय कार्य मंत्री
टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. एनडीए के सांसद संसद की कार्यवाही में एक घंटे तक खड़े होकर हिस्सा लेंग।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर एक घंटे तक संसद में खड़े रहेंगे NDA के सांसद, विपक्ष पर NDA का करारा हमला।
विपक्ष के सासंद संवधानिक पद पर बैठे है, इनका काम दूसरो को अपमानित करना है, पहले ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करते थे, अब इन्होंने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ को अपमानित किया, हम इसकी निंदा करते हैं, प्रह्लाद जोशी संसदीय कार्य मंत्री
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इसे किसान, जाट समाज का अपमान बताया है. विपक्ष ने पहले प्रधानमंत्री का अपमान किया. अब उपराष्ट्रपति का अपमान किया है।










