सुमन मिश्रा गाजियाबाद
“प्रकृति रूपा भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के लिए एक बेलपत्र का पौधा जिसे पिछले 3 वर्षों से सींच रहे थे देने का आह्वान किया”
शिवमय भारत मिशन के द्वारा आपके निवास में लगाने हेतु आरक्षित बेलपत्र के पौधे के सम्बन्ध में।
प्रकृति फाउण्डेशन गाजियाबाद द्वारा संचालित प्रकृति पौधशाला में शिवमय भारत मिशन का बेलपत्र का पौधा जो लगभग 3 वर्षों से प्रकृति पौधशाला में आपके निवास में लगने हेतु इंतजार कर रहा है कई बार आवेदन आपके P.M.O में जमा कराया, यूट्यूब, सोशल मीडिया, अखबार, के द्वारा में यह जानकारी आपके पास तक भेजने का प्रयास किया लेकिन न मालूम अभी तक हमें कोई जवाब वापस नही आया।

आपसे अनुरोध है कि शिवमय भारत मिशन जिसाक 11 करोड़ घरों के आगे 11 करोड़ बेलपत्र के पौधे लगाना है, उसी 11 करोड़ घरों में से आपका भी 1 घर है। आपके निवास में शिवमय भारत का यह पौधा जिस दिन लगा उसके बाद बहुत ही जल्दी 11 करोड़ घरों में लग जायेगाः-
इसी उद्देश्य से आपके कर कमलों से हम यह पौधा आपके निवास में लगाना चाहते हैं। शिवमय भारत मिशन 11 करोड़ घरों को आने वाले भविष्य में एक सुरक्षा कवच प्रदान करेगा जिसमें रोडियेशन आयुर्वेद, पर्यावरण, प्राणवायु, पोषण व अध्यात्म शामिल होगा।
एक घर में अगर 5 लोग निवास करते हैं तो 55 करोड़ लोगों की सुरक्षा होगी। अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने जन्म दिवस 17 सितम्बर 2024 को इस शिवमय भारत मिशन के बेलपत्र के पौधों को अपने कर कमलों से अपने निवास में स्थान दें। सादर प्रणाम
सुझावः आप इस पौधे को हमारे प्रकृति पौधशाला से मंगा लें 14.09.2024 को हमें आरेभित करें कि आपके निवास या P.M.O में पौधा सौप दे या 19.09.2024 को अपने साथ आपके निवास पर लेकर आयें।










