सुमन मिश्रा गाज़ियाबाद
राम हर इंसान में वास् करते है, बस एक बार राम जैसा बन कर तो देखो – श्रीमती पुष्पा रावत पूर्व मेयर प्रत्याशी
http://www.youtube.com/@bpcbharat
आदर्श रामलीला प्रताप विहार द्वारा आयोजित रामलीला में एसबीएन ग्रुप चेयरपर्सन, पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पा रावत एवम भावी विधानसभा 56 उम्मीदवार डायरेक्टर इंजीनियर तरुण रावत को श्री आदर्श रामलीला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
और दीप प्रज्वल करके रामलीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर अध्यक्ष अमित पोखिर्याल,महासचिव विजय बलूनी,विकास नेगी,नितेश भट्ट व उनकी टीम ने एसबीएन ग्रुप चेयरपर्सन, पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पा रावत एवम भावी विधानसभा 56 उम्मीदवार डायरेक्टर इंजीनियर तरुण रावत सम्मानित किया इस मौके तरुण रावत ने कुमाऊनी और गढ़वाली एकता पर जोर दिया हमे उत्तराखंडी होने पर गर्व है
और इस मौके पर डॉक्टर पुष्पा रावत ने कहा की हमे अपनी मातृ भाषा पर गर्व होने चाहिए और आपस में कुमाऊनी और गढ़वाली में बातचीत करनी चाहिए जिससे हमारी पहाड़ की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा











