सुमन मिश्रा गाज़ियाबाद
श्रीमती सीमा अरोड़ा, DGGST प्रधान महानिदेशक, जीएसटी महानिदेशालय की अध्यक्षता में, श्री राजीव जैन, मुख्य आयुक्त, मेरठ जोन, श्री संजय लवानिया, आयुक्त, CGST Ghaziabad की उपस्थिति में CGST ग़ाज़ियाबाद में लोहा, कॉपर स्क्रैप, और एलॉय से संबंधित समस्याओं और रेवन्यू ट्रेंड्स पर देश में होनी वाली संवाद शृंखला का प्रथम संवाद सत्र आयोजित किया गया।
Contents
सुमन मिश्रा गाज़ियाबादश्रीमती सीमा अरोड़ा, DGGST प्रधान महानिदेशक, जीएसटी महानिदेशालय की अध्यक्षता में, श्री राजीव जैन, मुख्य आयुक्त, मेरठ जोन, श्री संजय लवानिया, आयुक्त, CGST Ghaziabad की उपस्थिति में CGST ग़ाज़ियाबाद में लोहा, कॉपर स्क्रैप, और एलॉय से संबंधित समस्याओं और रेवन्यू ट्रेंड्स पर देश में होनी वाली संवाद शृंखला का प्रथम संवाद सत्र आयोजित किया गया।हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें इस कार्यक्रम के दौरान श्री मनीष गोयल, प्रधान अपर महानिदेशक DGGST,श्री उमेश कुमार अपर निदेशक DGGST, सुश्री देवश्री,संयुक्त निदेशक DGGST, श्री ओपी तिवारी, स्टेट GST, श्री दिनेश मिश्रा स्टेट GST, श्री आलोक सिंह, अपर आयुक्त, CGST ग़ाज़ियाबाद, श्री अरुण कुमार द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त – CGST ग़ाज़ियाबाद, श्री विकास पाल, उपायुक्त, CGST ग़ाज़ियाबाद, श्री अभिषेक कुमार, संयुक्त आयुक्त CGST मेरठ, श्री पंकज अरोड़ा, सहायक आयुक्त CGST ग़ाज़ियाबाद आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभाग के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त व्यापार जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में व्यापार जगत के साथ संवाद सत्र आयोजित किया गया जिसमें व्यापार जगत की ओर से उसका संचालन श्री अतुल जैन, अध्यक्ष लोहा मंडी असोसिएशन ने किया।इस कार्यक्रम में व्यापार जगत की तमाम समस्याओं का संज्ञान लिया गया और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उस पर यथासंभव कार्रवाई की जाएगी और उसके निपटान के लिए उसे संबंधित कार्यालय द्वारा जीएसटी काउंसिल के समक्ष अग्रेषित किया जाएगा।
हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें
http:// http://www.youtube.com/@bpcbharat
इस कार्यक्रम के दौरान श्री मनीष गोयल, प्रधान अपर महानिदेशक DGGST,
श्री उमेश कुमार अपर निदेशक DGGST,
सुश्री देवश्री,संयुक्त निदेशक DGGST,
श्री ओपी तिवारी, स्टेट GST,
श्री दिनेश मिश्रा स्टेट GST,
श्री आलोक सिंह, अपर आयुक्त, CGST ग़ाज़ियाबाद,
श्री अरुण कुमार द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त – CGST ग़ाज़ियाबाद,
श्री विकास पाल, उपायुक्त, CGST ग़ाज़ियाबाद,
श्री अभिषेक कुमार, संयुक्त आयुक्त CGST मेरठ,
श्री पंकज अरोड़ा, सहायक आयुक्त CGST ग़ाज़ियाबाद आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में विभाग के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त व्यापार जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में व्यापार जगत के साथ संवाद सत्र आयोजित किया गया जिसमें व्यापार जगत की ओर से उसका संचालन श्री अतुल जैन, अध्यक्ष लोहा मंडी असोसिएशन ने किया।
इस कार्यक्रम में व्यापार जगत की तमाम समस्याओं का संज्ञान लिया गया और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उस पर यथासंभव कार्रवाई की जाएगी और उसके निपटान के लिए उसे संबंधित कार्यालय द्वारा जीएसटी काउंसिल के समक्ष अग्रेषित किया जाएगा।











