संजय नगर में बेहतर सुविधाओं के साथ उपासना फार्मेसी की शुरुआत
अब आपको एक ही छत के नीचे मिलेंगी एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, वैटरनैरी, न्यूट्रीशन, कॉस्मेटिक दवाईयां
फ्री हॉम डीलिवरी वो भी 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ
गाजियाबाद। अब आपको एक ही छत के नीचे एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, वैटरनैरी, न्यूट्रीशन, कॉस्मेटिक दवाईयां मिलेंगी और इतना ही नहीं आप इन सब सुविधाओं का लाभ घर बैठे भी उठा सकते हैं वो भी 15 प्रतिशत छूट के साथ।
प्रयागराज:महाकुंभ से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने अपने रक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा

आपको बता दें कि संजय नगर सेक्टर 23 में 30 वर्षों से आपकी सेवा में जुटे गुप्ता मेडिकल स्टोर के नाम से मशहूर कामेश कुमार गुप्ता ने उपासना फार्मेसी के नाम से बुधवार को शॉप का उद्घाटन किया है। कामेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले 30-31 साल पहले संजय नगर के निवासियों की सेवा के उददेश्य से यहाँ पर सबसे पहले गुप्ता मेडिकल स्टोर की शुरुआत की थीI
महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना।

आज हमने इसका नाम परिवर्तन करते हुए उपासना फार्मेसी कर दिया है साथ ही नगर वासियों की सुविधा एवं बेहतर सेवा प्रदान करने के उददेश्य से अब एक ही छत के नीचे एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, वैटरनैरी, न्यूट्रीशन, कॉस्मेटिक दवाईयां 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिलेंगी। उन्होंने आगे बताया कि अब हम अपने एरिया के 5 किमी सर्किल में फ्री हॉम डीलिवरी की सुविधा भी दे रहे हैं। इसके साथ ही हमारी फार्मेसी सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुली रहती है। हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को बेहतर सुविधाओं के दवाईयां उपलब्ध करा सके।

आपको बता दें कि बुधवार को संजय नगर सेक्टर 23 के जे ब्लॉक में गुप्ता मेडिकल स्टोर के नाम से 30 वर्षों से जनता की सेवा में जुटे कामेश गुप्ता ने उपासना फार्मेसी की शुरुआत करते हुए एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
आईएमएस गाजियाबाद में “खेलो IMS 2025” का भव्य समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर उन्होंने ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगवाया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप के पुत्र सागर कश्यप, प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, रामानुज अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजीव त्यागी, महाराणा प्रताप सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रीत पाल सिंह खोसला, मोहित चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी, अशोक भारतीय, जर्नलिस्ट अपूर्वा चौधरी, ललित चौधरी, भारत पॉडकास्ट चैनल की डायरेक्टर पूजा, एडिटर कपिल मेहरा विनय सिंघल अध्यक्ष चोपड़ा दिल्ली गेट व्यापार मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।











