Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810392
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई अमेरिका से प्रत्यर्पित, दिल्ली कोर्ट में 11 दिन की NIA हिरासत

BPC News National Desk
5 Min Read

लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सलमान खान फायरिंग समेत कई केस, NIA ने मांगी 15 दिन की रिमांड

अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लौटे कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान विशेष NIA कोर्ट ने उसे 11 दिनों की NIA हिरासत में भेज दिया। NIA ने 15 दिनों की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 11 दिन मंजूर किए। अनमोल, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सलमान खान के घर पर फायरिंग और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई संगीन मामलों में आरोपी होने का आरोप है।

अनमोल को मंगलवार रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही NIA ने गिरफ्तार कर लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां विशेष जज प्रशांत शर्मा ने सुनवाई की। NIA के मुताबिक, अनमोल 2022 से फरार था और अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 19वें आरोपी के रूप में गिरफ्तार हुआ है। एजेंसी का कहना है कि अनमोल ने विदेश से गैंग की वित्तीय साजिशें, लॉजिस्टिक सपोर्ट और सोशल मीडिया के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया।

अनमोल बिश्नोई का अपराधी सफर: 19 साल की उम्र से सक्रिय

अनमोल बिश्नोई, पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला, मात्र 25 साल का है, लेकिन अपराध की दुनिया में उसका नाम बड़े-बड़े गैंगस्टरों से ऊपर उठ चुका है। 19 साल की उम्र में जोधपुर में एक एक्सटॉर्शन से जुड़े फायरिंग केस में पहली बार गिरफ्तार हुआ। 2021 में जमानत पर रिहा होने के बाद वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हो गया। दुबई, केन्या होते हुए वह अमेरिका पहुंचा, जहां से गैंग ऑपरेशन्स चला रहा था। NIA ने मार्च 2023 में उसे चालान किया, जिसमें स्थापित हुआ कि उसने डेजिग्नेटेड इंडिविजुअल टेररिस्ट गोल्डी ब्रार और लॉरेंस बिश्नोई के साथ 2020-2023 के बीच कई आतंकी कृत्यों में मदद की।

उस पर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में 31 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

प्रमुख मामलों में शामिल हैं:

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: अक्टूबर 2024 में मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता। NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि अनमोल के प्रत्यर्पण से साजिश का पूरा राज खुल सकता है।

सलमान खान फायरिंग: अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर गोलीबारी का मास्टरमाइंड।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर: पंजाब पुलिस SIT के अनुसार, मूसेवाला की हत्या में साजिशकर्ता। हत्या से कुछ हफ्ते पहले फर्जी पासपोर्ट पर फरार हुआ।

अन्य: एक्सटॉर्शन, टारगेटेड शूटिंग, हथियार तस्करी और गैंग वॉर।

अमेरिका में नवंबर 2024 से हिरासत में था, लेकिन प्रत्यर्पण प्रक्रिया में देरी हुई। मंगलवार को फेडरल गवर्नमेंट ने उसे भारत भेजा। हवाई अड्डे पर डॉग स्क्वॉड और भारी सुरक्षा तैनात रही।

कोर्ट में NIA की दलीलें और अनमोल का इनकार

कोर्ट में NIA ने कहा कि अनमोल से पूछताछ जरूरी है ताकि गैंग की फंडिंग, सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोडस ऑपरेंडी का पता लग सके। एजेंसी ने वादा किया कि पूछताछ के दौरान सभी मानवाधिकार दिशानिर्देशों का पालन करेगी। अनमोल ने आरोपों से इनकार किया और गिरफ्तारी मेमो की कॉपी प्राप्त करने की पुष्टि की। कोर्ट ने 29 नवंबर को दोबारा पेशी तय की।

इस बीच, अनमोल के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने केंद्र सरकार से अपील की कि प्रत्यर्पण के बाद उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, “हम कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन भारत पहुंचने पर उसकी जान को खतरा है।”

बड़ा झटका गैंग नेटवर्क को

NIA का यह ऑपरेशन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर करारा प्रहार है। एजेंसी का केस RC 39/2022/NIA/DLI आतंकी-गैंगस्टर साजिश से जुड़ा है, जिसमें हथियार तस्करों और फंडिंग चैनलों को नष्ट करने का लक्ष्य है। अनमोल को विदेशी मिट्टी से ऑपरेट करने वाला ‘रिमोट कमांडर’ माना जा रहा है, जो शूटर्स को शेल्टर और लॉजिस्टिक्स देता था।

मुंबई, पंजाब और दिल्ली पुलिस अब उसकी कस्टडी की मांग कर रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अनमोल की पूछताछ से कई अनसुलझे कांडों का पर्दाफाश हो सकता है।

अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण भारत की कानूनी व्यवस्था की जीत है, लेकिन गैंग वॉर की आग अभी बाकी है। अब देखना यह है कि NIA की हिरासत में क्या राज खुलते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *