BPC न्यूज़ ब्यूरो-:देश आज भारत पाकिस्तान 1971 युद्ध का विजय दिवस मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा गर्व है हमे हमारी सेना पर,
बता दे 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान सेना के 90 हजार सैनिकों ने सरेंडर किया था, जो किसी भी युद्ध इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा सरेंडर था, 1971 युद्ध को तत्कालीन सेना प्रमुख बाद में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना ने जीता था।
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा”
“आज, विजय दिवस पर, हम उन सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने 1971 में निर्णायक जीत सुनिश्चित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की। उनकी वीरता और समर्पण राष्ट्र के लिए अत्यंत गौरव का स्रोत है। उनका बलिदान और अटूट भावना हमेशा लोगों के दिलों और हमारे देश के इतिहास में अंकित रहेगी। भारत उनके साहस को सलाम करता है और उनकी अदम्य भावना को याद करता है”।










