BPC न्यूज़ ब्यूरो -:देहरादून कोविड-19 के नए वेरिएंट जे०एन० 1 को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें, कोविड 19 के नए वेरिएंट जे०एन०- 1 का फिलहाल उत्तराखंड में कोई मरीज नहीं है। एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।
वही सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से जारी एडवायजरी में राज्य के सभी अस्पतालों को कोविड प्रबंधन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की जांच, इलाज के साथ ही दवाओं का प्रबंध करने को भी कहा गया है।