BPC न्यूज़ ब्यूरो -:राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बनाने वाले सत्यप्रकाश शर्मा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई,
ताले में आखिरी काम कंप्लीट करने के लिए बजट न होने के चलते परेशान रहने लगे थे, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सत्यप्रकाश के ताले की सराहना कर चुके थे, 25 दिसंबर को ताला राम मंदिर अयोध्या में भेंट करना था, पर सत्य प्रकाश शर्मा यह कर नही पाए, बता दे 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे, जिसमे देश विदेेश से लगभग 7000 हजार अथितियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।










