BPC न्यूज़ ब्यूरो-: संसद पर हुए आतंकवादी हमले की 22 वी बरसी पर आज नई संसद भवन के अंदर संसद कार्यवाही के दौरान दो युवकों ने गैस फेकने वाली अज्ञात चीज़ से हमला कर दिया, सांसद और संसद सुरक्षा में लगे मार्शलों ने दोनो आरोपियों को पकड़ लिया है, सुरक्षा एजेंसियां दोनो से पूछताछ कर रही है, इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में एक बयान जारी कर संसद को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित किया दिया है।
“आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है,उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सदन में सुरक्षा को लेकर वयापक समीक्षा की जाएगी,सदन कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।”
ओम बिरलास्पीकर लोकसभा










