BPC न्यूज़ ब्यूरो -:सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में लगी कई अहम प्रस्तावों पर मुहर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट के बैठक में 19 प्रस्ताव पर मोहर लगी इन प्रस्तावों में सबसे अहम प्रस्ताव औद्योगिक विकास विभाग था,
जिसके तहत दिल्ली एनसीआर में फ्लैट के खरीददारों को तुरंत रजिस्ट्री कराकर उन्हें कब्जा दिया जाएगा,
साथ ही इन्हें कोविड जीरो पीरियड का भी लाभ मिलेगा यानी 1 अप्रैल 2020 से 31 अप्रैल 2022 तक लोन पर ब्याज पर छूट भी मिलेगी,
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि औद्योगिक विकास विभाग की तरफ से एक प्रस्ताव लाया गया था, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिली है,
जिसके बाद एनसीआर में जिन 2 लाख़ 40 हजार लोगों को फ्लैट नहीं मिल रहे थे। अब उनको फ्लैट मिलेंगे,
एनसीआर में साढ़े तीन लाख खरीददारों ने फ्लैट की बुकिंग करवाई थी. उनको पजेशन नहीं मिला था. अब उनको पजेशन के साथ रजिस्ट्री भी दी जाएगी. इसके लिऐ कैबिनेट में निति भी बनाई गई है।










