BPC न्यूज़ ब्यूरो -: हमेशा चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत लड़ेंगी बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थी,
जिस पर अब उनके पिता ने विराम लगा दिया है. अभिनेत्री कंगना रनौत के पिता ने उनके चुनाव लड़ने की बात स्वीकार की है,
हालांकि उनके पिता ने कहा कि ये भाजपा तय करेगी कि कंगना को कहां से टिकट देना है. और चुनाव लड़वाना है. कंगना के पिता अमरदीप ने कहा कि कंगना भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी लेकिन कंगना कहां से चुनाव लड़ेंगी इस बात को पार्टी नेतृत्व को ही तय करना है,
वही कंगना ने दो दिन पहले कुल्लू में अपने घर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी,
मुलाकात के बाद से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं और तेज हो गई। लेकिन अब पिता ने स्पष्ट कर दिया है कि कंगना चुनाव लड़ेंगी वही कुछ समय पहले ही कंगना रनौत ने गुजरात में कहा था,कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी।











