Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – कैलाश-मानसरोवर मुक्ति संग्राम में निर्णायक भूमिका में होंगे बीटीएसएस के युवा : तेजस

BPC News National Desk
3 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – कैलाश-मानसरोवर मुक्ति संग्राम में निर्णायक भूमिका में होंगे बीटीएसएस के युवा : तेजस

 

तेजस बने बीटीएसएस युवा विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

 

इंदौर। प्रबल ऊर्जावान व्यक्तित्व तेजस चतुर्वेदी भारत तिब्बत समन्वय संघ के युवा विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित संघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय पूर्वार्द्ध अधिवेशन “चिंतन 2024” में उन्हें युवा विभाग के जनमत के आधार पर चुने जाने पर उक्त दायित्व पर नियुक्त किया गया।

 

 

कट्टर शिव भक्त श्री चतुर्वेदी के प्रस्तावक युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री कुणाल यादव रहे, जिसका अनुमोदन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मदन आंबेकर ने किया और समर्थन राष्ट्रीय महामंत्री अनीता जयसिंह ने किया। चिंतन 2024 में इसकी घोषणा होते ही मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री (युवा) सूर्यांश प्रकाश सिंह ने सर्वप्रथम पुष्पों से श्री चतुर्वेदी का अभिनंदन किया।

 

मंचस्थ सभी प्रमुख लोगों में उज्जैन आलोट के वर्तमान भाजपा विधायक व पूर्व सांसद उज्जैन श्री चिंतामणि मालवीय जी ने इस नियुक्ति पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। संगठन के प्रमुख लोगों ने इस अवसर पर कहा कि संगठन के लिए कार्य करने वालों को ही इस तरह आगे लाना संघ के हित में होगा।

 

कानपुर के मूल निवासी तेजस चतुर्वेदी संघ के स्थापना कल से ही जुड़े हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में 28 वर्ष की संघ आयु वाले तेजस चतुर्वेदी भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में क्रमशः सदस्य, उसके बाद सह मंत्री, फिर मंत्री और उसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री रहे। स्वतंत्र रूप से औद्योगिक सलाहकार के रूप में कार्य करने वाले तेजस चतुर्वेदी वर्तमान में गाजियाबाद में रहते हैं। आप विश्व हिंदू परिषद, हिंदू युवा वाहिनी, चरक सेवा संस्था, हिंदू जन जागृति समिति अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा से भी प्रत्यक्ष जुड़े हुए हैं।

 

राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री राजो मालवीय का उक्त अधिवेशन में इस नियुक्ति की घोषणा करते ही देश भर से आए बंधुओं और भगिनियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर तेजस ने कहा कि भगवान भोले नाथ के मूल स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए बीटीएसएस का युवा विभाग धरातल पर संगठन को इतना मजबूत कर देगा कि इस युद्ध का परिणाम हम तय करेंगे।

 

इस अवसर पर भाजपा के इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, उज्जैन के महापौर श्री मुकेश तटवाल जी, संघ के केंद्रीय संयोजक श्री हेमेन्द्र प्रताप सिंह तोमर जी, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री राजो मालवीय जी (मध्यप्रदेश), राष्ट्रीय महामंत्री (महिला विभाग) क्रमशः श्रीमती संध्या सिंह जी (दिल्ली) व श्रीमती रुक्मेश चौहान जी (हरियाणा) एवं श्रीमती ज्योति शर्मा (राजस्थान), श्रीमती ऋतु जयसवाल (महाराष्ट्र) युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सूर्यांश प्रकाश सिंह जी (उत्तर प्रदेश) उपस्तित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *