ध्रुव गुप्ता संवाददाता
नेपाल हिंसा में गाजियाबाद की महिला की मौत, आज लौटेगा पार्थिव शरीर
Nepal हिंसा का शिकार हुए दम्पत्ति
गाजियाबाद के नंदग्राम से नेपाल धार्मिक यात्रा पर गए दंपति हिंसा का शिकार हो गए। आगजनी के बीच जान बचाने के लिए होटल से कूदे दंपति महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। आज उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा।
Nepal भीड़ ने होटल को बनाया निशाना
गाजियाबाद के नंदग्राम मास्टर कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला अपनी पत्नी राजेश (55) वर्षीय के साथ 7 सितंबर को नेपाल धार्मिक यात्रा पर गए थे। बताया जा रहा है कि 9 सितंबर को नेपाल सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान काठमांडू स्थित हयात होटल में हिंसक भीड़ ने आगजनी कर दी। उस समय दंपति होटल में ही मौजूद था।
जान बचाने के लिए रामवीर और उनकी पत्नी ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। राहतकर्मियों द्वारा लगाए गए गड्ढे में गिरने से दोनों घायल हो गए और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इसी दौरान राजेश की हालत बिगड़ती चली गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
Nepal परिवार है सदमे में
रामवीर की पुत्र विशाल ने बताया कि उनके पिता की मेरठ रोड पर अशोक रेड लाइंस नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। माता-पिता नेपाल के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गए थे। लेकिन वहां हुई हिंसक घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।मृतक राजेश का पार्थिव शरीर आज भारत लाया जाएगा।
Nepal आखिरकार क्या हुआ था
नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और कथित राजनीतिक भ्रष्टाचार को लेकर राजधानी काठमांडू में ‘जेन ज़ी’ के प्रदर्शन में कई लोगों की मौत के बाद केपी शर्मा ओली आलोचना का सामना कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में से एक केपी शर्मा ओली का इस्तीफ़ा भी था. राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफ़ा स्वीकार भी कर लिया है.
Nepal सेना की अपील
नेपाल में सेना ने प्रदर्शनकारियों को हिंसा छोड़ने की अपील की है और देश के इस राजनीतिक संकट का हल निकालने के लिए बातचीत के लिए बुलाया है.
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने कहा है कि सेना देश की एकता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.










