सुमन मिश्रा गाज़ियाबाद
https://www.youtube.com/channel/UCKMfU9TRd-JldXqOKwlRMYg
Contents
उप्र विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारो की क़िस्मत का फ़ैसला EVM में कैद 23 नवम्बर को आएगा नतीज़ा
गाज़ियाबाद विधानसभा उपचुनाव का मतदान आज संपन्न हुआ, उत्तर प्रदेश में कही प्रत्याशियों का शोर तो कही ज़ोर दिखाई दिया,
कही पुलिस ने लाठियां भांजी तो कही EVM मशीन ख़राब हुई, सुबह 7 बजे शरू हुआ मतदान शाम 5 बजे संपन्न हुआ.

➡खैर में 5 बजे तक 46.55% मतदान
➡गाजियाबाद में 5 बजे तक 33.30% मतदान
➡सीसामऊ में 5 बजे तक 49.03% मतदान
➡मझवां में 5 बजे तक 50.41% मतदान
➡कटेहरी में 5 बजे तक 56.69% मतदान
➡करहल में 5 बजे तक 53.89% मतदान
➡मीरापुर में 5 बजे तक 57.02% मतदान
➡कुंदरकी में 5 बजे तक 55% मतदान
➡फूलपुर में 5 बजे तक 43.43% मतदान

जिन वोटरों को रोका गया, वे फिर से वोट देने जाएं, अखिलेश यादव ने अपील की
यूपी में सात पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वोटरों से अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता फिर से वोट डालने की कोशिश करें। जिन्हें वोट डालने से रोका गया था, वापस जाएं। भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं। आप बेखौफ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं। वोट डालने के लिए घर से ज़रूर निकलें।
यूपी में कुल सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, चुनावी गाइडलाइन ना मानने का आरोप
कानपुर के सीसामऊ के बाद अब मुरादाबाद के कुंदरकी में भी चुनाव आयोग ने दो पुलिस सब इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर चुनाव के दौरान गाइडलाइन नहीं मानने का आरोप लगा है। मीरापुर में भी सिपाही को ड्यूटी से हटाया गया है। इस तरह यूपी में कुल सात पुलिसवाले संस्पेंड किए गए हैं।

सीसामऊ सीट पर मुस्लिम वोटरों ने वोट ना दिए जाने का लगाया आरोप
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के वॉर्ड नंबर 6 कंपोजिड स्कूल में वोटरों ने वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है। वोटरों का कहना है कि अनवरगंज गेट नंबर 3 पर वोट डालने से रोका जा रहा है। बड़ी तादाद में वोटर यहां पर अपने आधार और पैन कार्ड सब लेकर के आ रहे हैं लेकि पुलिस व प्रशासन वोट डालने नहीं दे रहा है।











